मंगलवार, 22 जुलाई 2008

राज्य कृषक आयोग द्वारा सुझाव आमंत्रित

राज्य कृषक आयोग द्वारा सुझाव आमंत्रित

प्रदेश में खेती को लाभकारी बनाने तथा कृषक समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, कृषि एवं सम्बध्द क्षेत्र के विकास के लिये नीतियों, कार्यक्रमों और उपायों के सम्बन्ध में शासन को सुझाव देने के लिये राज्य कृषक आयोग का गठन किया गया है। आयोग को विभिन्न प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों, कृषकों, कृषि में रुचि रखने वाले व्यक्तियों, सहकारी संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं से सुझाव प्राप्त हुए थे। प्राप्त जानकारी एवं अभिमत के आधार पर एवं गहन विश्लेषण के पश्चात आयोग ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिवेदन मध्यप्रदेश शासन को प्रस्तुत किये हैं।

यह प्रतिवेदन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की वेबसाइट http://www.mpkrishi.org/ (निविदाएं परिपत्र NEW में) उपलब्ध हैं। इन प्रतिवेदनों के संदर्भ में पूरक जानकारी राय, टीप, प्रतिक्रिया और सुझाव के लिये सभी शासकीय विभागों, सहकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि में रुचि रखने वाले व्यक्तियों से राज्य कृषक आयोग ने सुझाव आमंत्रित करने का अनुरोध किया है।

, सुझाव, टीप आयोग के ई-मेल rkamp.bhopal@yahoo.com अथवा फैक्स क्रमांक 0755-2570024 अथवा राज्य कृषक आयोग 26, किसान भवन, अरेरा हिल्स, चतुर्थ तल, भोपाल को पत्र द्वारा भेज सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: