सोमवार, 27 अक्तूबर 2008

गैर-सरकारी संगठन का पहला सामुदायिक रेडियो शुरू

गैर-सरकारी संगठन का पहला सामुदायिक रेडियो शुरू

       मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के ताराग्राम ओरच्छा में गैर-सरकारी संगठन विकास विकल्प समाज का पहला सामुदायिक रेडियो 23 अक्तूबर , 2008 से शुरू हो गया है। अब तक सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे 34 सामुदायिक रेडियो शुरू करने की मंजूरी दे चुके हैं।

       भारत सरकार ने लाभ न कमाने वाले गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाजों को सामुदायिक रेडियो शुरू करने की अनुमति दिए जाने से संबंधित अपनी नीति उदार कर दी है। अब तक शैक्षणिक संस्थानों को ही सामुदायिक रेडियो चलाने की अनुमति दी जाती थी। सरकार ने विकास तथा सामाजिक परिवर्तन के मुद्दों पर नागरिक समाज के योगदान को बढावा देने के उद्देश्य से अपनी नीति को उदार  बनाया है।

       सामुदायिक रेडियो शुरू करने का उद्देश्य क्षेत्र के स्थानीय स्वशासन तथा सामूहिक सामाजिक-आर्थिक तथा सांस्कृतिक विकास कार्यों में भाग लेने के लिए महिलाओं, युवाओं और वंचित समूहों को सशक्त बनाना है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: