सोमवार, 27 अक्टूबर 2008

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए ऑनलाइन मीडिया मान्यता शुरू

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए ऑनलाइन मीडिया मान्यता शुरू

सूचना एवं  प्रसारण मंत्रालय के तहत पत्र सूचना कार्यालय ने भारत के 39वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2008 के लिए मीडिया को  ऑनलाइन मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह समारोह 22 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2008 तक गोवा में होगा। मीडिया से जुड़े व्यक्ति मीडिया मान्यता के लिए पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट    www.pib.nic.in  पर जाकर पंजीकरण कराने के लिए मीडिया मान्यता आईएफएफीआई 2008 (इपऊफी) पर क्लिक कर सकते हैं। यह लिंक   www.iffi.nic.in  पर भी उपलब्ध है।

       पंजीकरण कराने वाले पत्रकारों के पास फिल्म समारोह का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा उनके आवेदन संगठन से अनुसंशित होने चाहिए। मान्यता लेने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2008 है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: