शुक्रवार, 1 अगस्त 2008

प्रश्‍न : आपकी वेबसाइट पर आलेख प्रकाशित हुआ था, "राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए वेब-आधारित नया साफ्टवेयर" कृपया बतायें ये सब कब से होगा – मोनालिसा तिवारी, पता नहीं लिखा गया है

प्रश्‍न : आपकी वेबसाइट पर आलेख प्रकाशित हुआ था, "राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए वेब-आधारित नया साफ्टवेयर" कृपया बतायें ये सब कब से होगा मोनालिसा तिवारी, पता नहीं लिखा गया है

 

उत्‍तर : प्रिय मोनालिसा जी, आपने जिस आलेख की चर्चा की है वह भारत सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति है, और हमें ई मेल से भारत सरकार के प्रेस इन्‍फारमेंशन ब्‍यूरो से प्रकाशनार्थ प्राप्‍त हुयी थी, यह भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति थी ।

संभवत: उनकी यह सेवा प्रारंभ हो चुकी है, या फिर आने वाले चन्‍द दिनों में प्रारंभ होने जा रही है, आप ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट खोल कर देंख लें आपको ताजा सूचनायें मिल जायेंगीं । यदि हमें भविष्‍य में आगे इस समाचार का अपडेट मिला तो हम अवश्‍य प्रकाशित करेंगें ।

कोई टिप्पणी नहीं: