मंगलवार, 5 अगस्त 2008

सिंधिया ने दिया ग्‍वालियर को यादगार तोहफा, ग्वालियर ई-जिला बनेगा, अब होगा ग्‍वालियर का सायबर युग में विधिवत प्रवेश

सिंधिया ने दिया ग्‍वालियर को यादगार तोहफा, ग्वालियर ई-जिला बनेगा, अब होगा ग्‍वालियर का सायबर युग में विधिवत प्रवेश  

केन्द्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया परियोजना का 8 अगस्त को करेंगें शुभारंभ

 

ग्वालियर 5अगस्त 08 । ग्वालियर का चयन ई-जिले के लिये किया गया है । केन्द्र सरकार के दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में देश के प्रथम चरण के जिलों में ग्वालियर जिले में ई-जिले की       इस परियोजना का शुभारंभ 8 अगस्त को किया जावेगा । केन्द्रीय दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुकवार 8 अगस्त को  दोपहर 1.30 बजे डा. भवगत सहाय मेडिकल कालेज सभागार में इस परियोजना का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे । मध्यप्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी व लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें । प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र, राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, स्थानीय सांसद सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायकगण सर्वश्री ध्यानेन्द्र सिंह, कमलापत आर्य तथा बृजेन्द्र तिवारी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे ।

       ई-जिला योजना दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें राज्य सरकार की सक्रिय हिस्सेदारी से जिला स्तर पर आम आदमी को अपेक्षित जन सुविधाएं एकीकृत प्रयास से सहज ही सुलभ हो सकेंगी। परियोजना विभिन्न विभागों से जुड़ी जन शिकायतों के निवारण, राजस्व न्यायालय में प्रकरणों की सूची प्रदर्शन से लेकर निराकरण तक की समस्त जानकारियां, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र के साथ ही आम नागरिकों की अधिकतर बुनियादी सेवा पूर्ति में सहायक होगी । परियोजना प्रभावी रूप से लागू होने पर प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित सेवा की पूर्ति में कारगर सिध्द होगी । परियोजना के लिये चार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है व प्रारंभ होने से 18 माह के भीतर परियोजना को पूर्ण कर लिया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: