ग्वालियर चंबल संभाग के लिए पत्रकार क्षेत्रीय अधिमान्यता समिति का गठन
ग्वालियर 4 अगस्त 08 । मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग मंत्रालय ने समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 17 जनवरी 2005 को अधिक्रमित करते हुए मध्यप्रदेश शासन राजपत्र भाग 4(ग) अंतिम नियम 19 फरवरी 2002 में प्रकाशित मध्यप्रदेश समाचार पत्र प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम 2002 के नियम 17 के अन्तर्गत जिला स्तरीय अधिमान्यता प्रदान करने के लिए संभागवार क्षेत्रीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया गया है। गठित समितियों का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।
ग्वालियर चंबल संभाग के लिए गठित की गई समिति में दैनिक भास्कर से श्री रवीन्द्र झारखड़िया , हिन्दुस्तान समाचार ग्वालियर से श्री उमेश सिंह, सांध्यवार्ता ग्वालियर से श्री धर्मेन्द्र भदौरिया सांध्यभारतमत से श्री अरूण श्रीवास्तव , दैनिक नई दुनियां ग्वालियर से श्री राजेन्द्र तलेगांवकर , दैनिक भास्कर दतिया से गणेशी सांवल, स्वतंत्र पत्रकार शिवपुरी से श्री अजय खेमरिया , दैनिक स्वदेश मुरैना से श्री प्रदीप अवस्थी को मनोनीत किया है। इसी तरह इन्दौर, सागर, रीवा, भोपाल, उज्जैने, शहडोल और जबलपुर संभाग के लिए समितियां गठित की गई है।
एक अन्य आदेश में राज्य अधिमान्यता पत्रकार समिति में स्वदेश में ग्वालियर के स्थानीय संपादक श्री लोकेन्द्र पाराशर को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है विभाग द्वारा गठित की गई म. प्र. संचार प्रतिनिधी कल्याण समिति में सदस्य के रूप में अमर उजाला ग्वालियर से श्री विनय अग्रवाल, दैनिक भास्कर ग्वालियर से प्रवीण मिश्रा और इण्डिया टी.वी. से अनुराग उपाध्याय को मनोनीत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें