बुधवार, 29 अप्रैल 2009

गुरू- पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि , तीन प्रबल योगों का संगम आज

गुरू- पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि , तीन प्रबल योगों का संगम आज

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

हालांकि अबकी बार लोकसभा के लिये मतदान सभी चरणों में गुरूवार को ही हो रहा है । लेकिन आज 30 अप्रेल को होने जा रहे मतदान में एक खास बात है वह यह कि आज गुरू पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि जैसे परम सिद्ध प्रबल योग एक साथ मिलेंगे ।

आज श्रीमती सोनिया गांधी, लालकृष्‍ण आडवाणी, नरेन्‍द्र सिंह तोमर, और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, तथा श्रीमती यशोधरा राजे जैसे दिग्‍गजों की तकदीर ई.वी.एम. में लॉक हो जायेगी ।

अब जन्‍म कुण्‍डली में जिनका गुरू प्रबल होगा या शनि उत्‍तम होगा या अष्‍टक में प्रबल होंगे वे स्‍पटत: बाजी मारेंगे । गुरू शनि की महादशा, अंतरदशा, प्रत्‍यन्‍तर दशा, प्राण या सूक्ष्‍म दशा से गुजर कर अष्‍टक में प्रबल रेखायें लेने वाले प्रचण्‍ड जीत भी पा सकते हैं ।

स्‍मरण कराना चाहूंगा कि यह लोकसभा चुनाव वक्री शनि के अन्‍तर्गत सम्‍पन्‍न हो रहा है, और मजे की बात है कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक शनि वक्री रहेंगे यानि 16 मई तक फिर उसके बाद 17 मई को मार्गी हो जायेंगे । परिणाम यह होगा कि जो बिखर गये हैं और गठबंधन टूट गये हैं वे फिर से बन जायेंगे । तथा जो भी परिवर्तन लोगों को अचानक देखने को मिले वह सब यथावत वापसी की ओर अग्रसर होने लगेंगे ।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की जन्‍म कुण्‍डली पर हम पृथक से आलेख देंगे , उनकी यह कुण्‍डली नवम्‍बर- दिसम्‍बर 2007 में हमें ग्‍वालियर महल से भेजी गयी थी , और इसे लाने वाले पण्डितजी को कुछ सुझाव भी हमारे द्वारा दिये गये थे , इसका सुखद परिणाम भी सामने आया । खैर अब इस कुण्‍डली पर एक विस्‍तृत चर्चा एक आलेख के रूप में करेंगे । अखबारों में छप रही या अब तक छपी सिंधिया की कुण्‍डली भिन्‍न है और असल से इतर है ।

 

आज गुरू पुष्‍य रात्रि में लगभग 1 बज कर 55 मिनिट पर प्रारंभ हो चुका है यह योग शुक्रवार 1 मई को रात्रि 12 बज कर 30 मिनिट तक रहेगा , सर्वाथ सिद्धि और अमृत सिद्धि भी इसी समय रात्रि 1 बज कर 55 मिनिट से प्रारंभ हुये हैं और कल शुक्रवार 1 मई को सुबह 5 बज कर 30 मिनिट तक रहेंगे ।

शुक्रवार को पुष्‍य नक्षत्र में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिये, यह त्‍याज्‍य है और यह उत्‍पात योग कहलाता है ।       

 

दूसरे चरण में मतदान के पुख्ता इंतजाम, 231 उम्मीदवार चुनाव मैदान में : एक लाख से अधिक कर्मचारी करायेंगे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान

दूसरे चरण में मतदान के पुख्ता इंतजाम, 231 उम्मीदवार चुनाव मैदान में : एक लाख से अधिक कर्मचारी करायेंगे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्र रहेंगे कड़ी निगरानी में

भोपाल : 29 अप्रैल, 2009

मध्यप्रदेश के 16 संसदीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये पुख्ता और व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इन संसदीय क्षेत्रों में 2 करोड़ 8 लाख 89 हजार 797 मतदाता 231 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 9 महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मुरैना संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे हैं। सबसे कम 9-9 उम्मीदवार राजगढ़ और उज्जैन संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 4 महिला उम्मीदवार मुरैना संसदीय क्षेत्र में अपना भाग्य आजमायेगी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। निर्वाचन वाले संसदीय क्षेत्रों में 94.5 प्रतिशत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित किये जा चुके हैं।

दूसरे चरण में भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी और इण्डियन नेशनल कांग्रेस के 16-16, बसपा के 15, समाजवादी पार्टी के 7, लोक जनशक्ति पार्टी के 9, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 4, गोंडवाना मुक्ति सेना के 3, अन्य दलों के 42 तथा 119 निर्दलीय शामिल हैं। इस चरण में 39 हजार 882 बैलेट यूनिट (ईवीएम) इस्तेमाल होंगी। 16 संसदीय क्षेत्रों के चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 58 आब्जर्वर तथा एक लाख 6 हजार 673 कर्मचारी इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करायेंगे।

 

उम्मीदवार

 

भाजपा

 

16

 

इंडियन नेशनल कांग्रेस

 

16

 

बहुजन समाज पार्टी

 

15

 

समाजवादी पार्टी

 

7

 

लोकजनशक्ति पार्टी

 

9

 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

 

4

 

गोंडवाना मुक्ति सेना

 

3

 

अन्य दल

 

42

 

निर्दलीय

 

119

 

कुल

 

231

 

 

दूसरे चरण के मतदान के लिये सभी 16 संसदीय क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने की दिशा में ठोस पहल की गई है। जिलावार कार्ययोजना के तहत सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मोबाईल पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। केन्द्रीय सुरक्षा बल सहित अन्य कम्पनियां भी इन क्षेत्रों में हर हालत में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखेंगी। मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक तय समय से 48 घंटे पहले से ही होटलों, भोजनालयों, कलारी, शराब की दुकानों अथवा किसी भी अन्य स्थानों से शराब की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। ड्राय डे के दौरान शराब का परिवहन भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीदवारों की हर गतिविधि को वीडियोग्राफी के जरिये कैमरे में कैद किया जायेगा। मतदान के दिन भी उन पर विशेष निगरानी रहेगी। चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम के अलावा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जे.एस. माथुर भी मतदान वाले क्षेत्रों के सतत सम्पर्क में रहेंगे।

 

 

कहां कितने उम्मीदवार

संसदीय क्षेत्र

 

अभ्यर्थी

 

पुरूष

 

महिला

 

कुल

 

मुरैना

 

20

 

4

 

24

 

भिण्ड

 

13

 

0

 

13

 

ग्वालियर

 

21

 

2

 

23

 

गुना

 

18

 

0

 

18

 

सागर

 

12

 

0

 

12

 

टीकमगढ़

 

17

 

0

 

17

 

दमोह

 

20

 

1

 

21

 

राजगढ़

 

9

 

0

 

9

 

देवास

 

10

 

0

 

10

 

उज्जैन

 

9

 

0

 

9

 

मंदसौर

 

12

 

0

 

12

 

रतलाम

 

10

 

0

 

10

 

धार

 

11

 

0

 

11

 

इन्दौर

 

16

 

2

 

18

 

खरगौन

 

11

 

0

 

11

 

खण्डवा

 

13

 

0

 

13

 

कुल 231

 

मतदान वाले सभी 24 जिलों में ऐसे सख्त इंतजाम किये गये हैं कि कोई भी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में न तो बाधा डाल सके और न ही किसी को डरा धमका सके। यदि ऐसी सूचना मिलती है तो प्रशासन द्वारा तुरन्त सख्त कार्यवाही की जायेगी। मतदान के पूर्व से ही प्रदेश में ट्रकों तथा अन्य व्यापारिक वाहनों की अंतर्राज्यीय आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि उनके द्वारा असामाजिक तत्व हथियार और विस्फोटक सामग्री की तस्करी न कर सके। क्रिटीकल मतदान केन्द्रों और वल्नरेबिलिटी मेपिंग के संबंध में मध्यप्रदेश ने चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया है।

पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक पैमाने पर उपयोग किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार विस्तृत कम्युनिकेशन प्लान के जरिये 16 संसदीय क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र से सीधा सम्पर्क रखा जायेगा, ताकि वहां चुनाव शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, आशंका अथवा अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उसकी सूचना तत्काल उच्च स्तर तक पहुंचेगी और उसका तत्काल ही समाधान किया जायेगा। पहले चरण की भांति मतदान से आधा घंटे पहले मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों के चुनाव एजेण्टों के समक्ष वोटिंग मशीन पर मॉक पोल किया जायेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मशीन की कंट्रोल यूनिट में कोई मत अंकित नहीं है। मतदान केन्द्र पर ईवीएम के नंबर भी प्रदर्शित किये जायेंगे तथा उन्हें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पोलिंग एजेण्टों को भी बताया जायेगा।

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण

·                     16 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव

·                     231 उम्मीदवार मैदान में

·                     9 महिला उम्मीदवार लड़ेगी चुनाव

·                     2,08,89,797 मतदाता

·                     1,10,98,780 पुरूष मतदाता

·                     97,91,017 महिला मतदाता

·                     सुरक्षा के सख्त इंतजाम

·                     सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

·                     संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी कड़ी नज़र

·                     1,06,673 कर्मचारियों तैनाती

·                     39,882 बैलेट यूनिट (ईवीएम)

·                     25,986 मतदान केन्द्र

·                     सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मुरैना में

·                     सबसे कम 9-9 उम्मीदवार राजगढ़-उज्जैन में

·                     58 आब्जर्वर की तैनाती

·                     माइक्रो आब्जर्वर भी रखेंगे नज़र

·                     मतदान के दिन ड्राय डे

·                     बाहुबलियों पर रहेगी निगाह

·                     सुचारू संचालन के लिये कम्युनिकेशन प्लान

·                     मतदान के आधे घण्टे पहले होगा मॉक पोल