कलकत्ता की प्रदीप होस्टिंग के खिलाफ पॉंच लाख के हर्जाने का मुकदमा पेश करने सहित आपराधिक मामला दर्ज कराने के प्रस्ताव पारित
मुरैना 31 अगस्त 08, प्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था नेशनल नोबल यूथ अकादमी के निदेशक मण्डल की 31 अगस्त को हुयी बैठक में कलकत्ता की प्रदीप होस्टिंग कम्पनी और प्रदीप कुमार बर्मन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण मुरैना न्यायालय में प्रस्तुत करने तथा पॉंच लाख की क्षतिपूर्ति राशि वसूलने का प्रकरण न्यायालय उपभोक्ता फोरम मुरैना में प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया । उल्लेखनीय है कि कलकत्ता की प्रदीप होस्टिंग कम्पनी और इसके संचालक प्रदीप कुमार बर्म्मन पर धोखाधड़ी करने, साक्ष्य नष्ट करने, गोपनीयता भंग करने, अनाधिकृत रूप से गोपनीय फाइलों के साथ छेड़छाड़ करने, विश्वास भंग, अपूरणीय क्षति कारित करने, एवं फर्जी व कूटरचित दावे करने के आरोप संस्था की बैठक में सिद्ध पाये गये । जिस पर सेवा में त्रुटि व वायदानुसार सेवाये न देने पर क्षति वसूली की पृथक कार्यवाही करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । इस प्रकरण को न्यायालय में संचालित किये जाने हेतु सितम्बर के प्रथम सप्ताह में अभिभाषकों की नियुक्ति कर सितम्बर में ही न्यायालय में दोनो मामले पेश किये जाने हेतु अकादमी के सचिव व निर्देशक को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । साथ ही अकादमी के निदेशक मण्डल ने यह भी निर्देशित किया कि भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय और सूचना व संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी कलकत्ता की फर्जी प्रदीप होस्टिंग कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही पृथक से आवेदन प्रस्तुत किये जायें, प्रमुख आवेदन प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रशासनिक सुधार मंत्रालय को प्रस्तुत किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें