शनिवार, 7 जून 2008

शहरी विकास मंत्री ने ई-गजट जारी किया

शहरी विकास मंत्री ने ई-गजट जारी किया

शहरी विकास मंत्री श्री जयपाल रेड्डी ने आज यहां ई-गजट जारी किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ई-गजट के जारी होने से नागरिकों और विश्वसनीय उपयोगकर्ताओं का सशक्तीकरण होगा । देशभर के लोग अब एक नियत शुल्क अदा करके कोई भी गजट अधिसूचना तुरंत ई-गजट के माध्यम से देख सकते हैं । इसकी वेबसाइट   www.egazette.nic.in  पर देखी जा सकती है ।

       विदित हो कि इस समय विभाग में 1962 से अधिसूचनाओं का रिकार्ड रखा है । रिकार्ड रूम में लगभग 61,7000 गजट अधिसूचनाएं है । वर्ष 1962 के पूर्व की गजट अधिसूचनाएं राष्ट्रीय अभिलेखागार में उपलब्ध हैं ।

       सरकार को गजट अधिसूचना की बिक्री से हर साल लगभग पांच करोड़ रूपए की आय होती है । ई-गजट के जारी हो जाने से आय बढने क़ी संभावना है क्योंकि अब उपयोगकर्ताओं को प्रकाशन विभाग के बिक्री काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: