सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

महिला सहित विद्युत बकाया जमा न करने वाले 15 गरीब किसानों को कुर्की नोटिस

महिला सहित विद्युत बकाया जमा न करने वाले 15 गरीब किसानों को कुर्की नोटिस

यह समाचार हमने कल अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया था इसके बाद कल शाम 8 बजे से मुरैना शहर की बिजली सप्‍लाई अबाध रूप से बन्‍द कर दी गयी और दूसरे दिन सबेरे इस समाचार को यहॉं प्रकाशित किये जाने तक निरंतर बन्‍द रखी गयी । क्‍या अब हमें महिलाओं और गरीबों तथा किसानों पर हो रहे जुल्‍म के समाचारों का प्रकाशन या आलेख लिखना बन्‍द कर देना चाहिये , यह प्रश्‍न हमें इस समय काफी व्‍यथित कर रहा है ।  

ग्वालियर 05 फरवरी 10। लंबे समय से विद्युत बकाया जमा न करने वाले जिले के हस्तिनापुर विद्युत केन्द्र से संबंधित 15गरीब किसानों को कुर्की के लिये नोटिस जारी किये गये हैं। कुर्की नोटिस जारी कर उनसे कहा गया है कि वे 15 फरवरी तक बकाया राशि जमा कर दें, अन्यथा उनकी वर्णित सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी।

       कार्यपालन यंत्री विद्युत (ग्रामीण) श्री आर के. सिंह राठौर ने बताया कि हस्तिनापुर विद्युत केन्द्र के इन उपभोक्ताओं पर सिंचाई पंप का विद्युत राजस्व बकाया है। इन सभी उपभोक्ताओं को सहायक यंत्री विद्युत एवं पदेन तहसीलदार मुरार श्री पी के. शर्मा द्वारा कुर्की बावत नोटिस जारी किये गये हैं। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इन उपभोक्ताओं में ग्राम भंवरपुरा के श्री हरिपाल, ग्राम तोर के श्री मनीराम, ग्राम अर्री के श्री माधौ सिंह, ग्राम हस्तिनापुर के बनवारी, लुहार पुरा के श्री फतेह सिंह, बनारपुरा के श्री सुब्बालाल, श्री सरदार सिंह, ग्राम घुसगंवा के श्री मखताब सिंह, ग्राम मड्डा के श्री देवी सिंह, श्री मान सिंह व श्री जहान सिंह, टांकोली के श्री केदार सिंह व श्री भावनर सिंह, भोगीपुरा के श्री रामगोपाल व ग्राम सिरसौद की श्रीमती राववती शामिल हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: